...अच्छी बात नहीं

सब को दिल क़ा हाल सुनाना अच्छी बात नहीं
सब को ही हमराज़ बनाना अच्छी बात नहीं
जो हो ,सो ही बन के रहना दुनिया में अच्छा ;
व्यर्थ ही अपने गाल बजाना अच्छी बात नहीं .
नमक लिए फिरते हैं अपने हाथों में अब लोग ;
सब को दिल क़ा जख्म दिखाना अच्छी बात नहीं .
जो तुमको हमराज़ बनाए दिल की बात कहे ;
सब को उस की बात बताना अच्छी बात नहीं .
दिलबर एक बना लो उस पर कर दो सब कुर्बान ;
गली गली दिलदार बनाना अच्छी बात नहीं .
फूल में मंड राती तितली बैठी हो बैठने दो ;
फूल से तितली दूर हटाना अच्छी बात नहीं .
अभिसार समय आये तो खो जाना सब भूल के बस ;
करते रहना: जाना जाना; अच्छी बात नहीं .
नस नस में बहते ही जिस के रक्त बनें प्रियतम !
उन को हर दिन ही तडपाना;अच्छी बात नहीं .
प्रेम सुधाकर तुम हो प्रियतम जानते तुम भी हो
जान के भी बनना अनजाना;अच्छी बात नहीं ..
तेरे दर पर प्रेम के दीप जलाए बैठी हूँ
प्रियतम प्रेम के दीप बुझाना अच्छी बात नहीं
दीप जीरवी 9815524600 .
25-3-12
0 Comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home