मोल -हीन सब यह ,बिन 'श्यामल'


--------------------
मृदंग -झांज -मंजीरा -पायल
मन घायल तो सब कुछ घायल
रूआंसे रूआंसे सब हों
गुल-तितली ,गुलशन और कोयल ..
लाख घटाएँ गरजें बरसें ;
चातक तो पीवे स्वाति जल .
चाँद -घटा- बिजली और बादल;
बिन सांवरिया सब कुछ बेकल .
मन -दर्पण में कोई न झांके ;
हर कोई देखे तन मांसल .
यह फैशन है वो है परचम;
यह भी आंचल,वह भी आंचल
राधा-मीरा-रुक्मणी -भामा;
मोल -हीन सब यह ,बिन 'श्यामल'
-दीप जीरवी
मृदंग -झांज -मंजीरा -पायल
मन घायल तो सब कुछ घायल
रूआंसे रूआंसे सब हों
गुल-तितली ,गुलशन और कोयल ..
लाख घटाएँ गरजें बरसें ;
चातक तो पीवे स्वाति जल .
चाँद -घटा- बिजली और बादल;
बिन सांवरिया सब कुछ बेकल .
मन -दर्पण में कोई न झांके ;
हर कोई देखे तन मांसल .
यह फैशन है वो है परचम;
यह भी आंचल,वह भी आंचल
राधा-मीरा-रुक्मणी -भामा;
मोल -हीन सब यह ,बिन 'श्यामल'
-दीप जीरवी
Labels: गजल
0 Comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home